Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर क्यों सोनू निगम आए रोड़ पर… बन गए भिखारी

आखिर क्यों सोनू निगम आए रोड़ पर… बन गए भिखारी

कोई कितनी भी नेम-फेम कमा ले लेकिन कुछ छोटी-छोटी इच्छाएं लाइफ में हमेशा होती है जिसको आप एनजॉय करना पसंद करते है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने किया है. सोनू निगम आज कल भिखाड़ी बन कर रोडं पर घूम रहे है. आप कुछ सोचे उससे पहले हम आपको बता दें कि सोनू का एक नया वीडियो नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे सड़क किनारे भिखाड़ी वाले रुप में बैठे गाना गा रहे है.

Advertisement
  • May 17, 2016 4:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. कोई कितनी भी नेम-फेम कमा ले लेकिन कुछ छोटी-छोटी इच्छाएं लाइफ में हमेशा होती है जिसको आप एन्जॉय करना पसंद करते है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम ने किया है. सोनू निगम आज कल भिखाड़ी बन कर रोड पर घूम रहे है.
 
आप कुछ सोचे उससे पहले हम आपको बता दें कि सोनू का एक नया वीडियो नया वीडियो सामने आया है जिसमें वे सड़क किनारे भिखाड़ी वाले रुप में बैठे गाना गा रहे है. वीडियो में सोनू निगम हार्मोनियम लेकर ‘कल हो ना हो’ गाना गाते हैं.
 
बता दें कि इस वीडियो का नाम ‘द रोडसाइड उस्ताद’ है. इसे कल्चर मशीन ने मंगलवार को अपने यू ट्यूब चैनल बीइंग इंडियन पर जारी किया. यह वीडियो मुंबई में बिजी सड़क पर एक बूढ़े गायक को लेकर लोगों की कैसी प्रतिक्रिया होती है उसको ध्यान में रख कर बनाया गया है.
 

Tags

Advertisement