Advertisement

आखिर क्यों सलमान को डॉक्टर ने दी ये सलाह

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को डॉक्टर ने घर पर आराम करने करने की सलाह दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान फिर से हेयर ट्रांस प्लांट करवाने जा रहे है. डॉक्टर के मुताबिक हेयर ट्रिटमेंट के लिए यह जरुरी है कि सलमान कुछ दिन तक शूटिंग, दौड़-भाग और गर्मी से दूर रहे. क्योंकि गर्मी की वजह से हेयर ट्रांसप्लांट फेल भी हो सकती है.

Advertisement
  • May 17, 2016 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को डॉक्टर ने घर पर आराम करने करने की सलाह दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान फिर से  हेयर ट्रांस प्लांट करवाने जा रहे है.
 
डॉक्टर के मुताबिक हेयर ट्रिटमेंट के लिए यह जरुरी है कि सलमान कुछ दिन तक शूटिंग, दौड़-भाग और गर्मी से दूर रहे. क्योंकि गर्मी की वजह से हेयर ट्रांसप्लांट फेल भी हो सकती है.
 
बता दें सलमान इससे पहले भी हेयर ट्रांस प्लांट करवा चुके है 2003 एंड उसके बाद 2012 में. ऐसी बातें भी सामने आ रही है कि सर्जरी के लिए सलमान अपने Panvel farmhouse पर है, उनके साथ लुलिया बांतूर और मां सलमा खान भी है.
 
 

Tags

Advertisement