Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोनल चौहान का दीवाना फैन, रोज भेजता है उन्हें हजारों गुलाब

सोनल चौहान का दीवाना फैन, रोज भेजता है उन्हें हजारों गुलाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान के बर्थडे पर उनके एक अनजान फैन ने अलग तरह से शुभकामनाएं दी हैं. भले ही सोनल की लास्ट फिल्म '3G- कीलर कन्नेक्शन' थी. लेकिन आजकल सोनल के रियल लाइफ में एक गुमनाम फैन ने थ्रील पैदा कर रखा है.

Advertisement
  • May 16, 2016 10:41 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनल चौहान के बर्थडे पर उनके एक अनजान फैन ने अलग तरह से शुभकामनाएं दी हैं. भले ही सोनल की लास्ट फिल्म ‘3G- कीलर कन्नेक्शन’ थी. लेकिन आजकल सोनल के रियल लाइफ में एक गुमनाम फैन ने थ्रील पैदा कर रखा है. 
 
सोनल के एक सिक्रेट एडमायर या यह कहे फैन ने एक्ट्रेस को हर रोज एक हजार गुलाब भेज रहा है. सोनम का यह दीवाना उनको हर दिन एक, दो नहीं बल्कि 1000 गुलाब भेजता है.
 
जानकारी के अनुसार अब तक सोनल को आठ हजार से ज्यादा फूल मिल चुके हैं. इस फैन की तरफ से मिलने वाले इस हर दिन के गुलाब से वह खुश भी हैं और परेशान भी, कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फूलों के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की है.
 
सोनल को उनके मुंबई के वर्सोवा स्थित घर पर कोई फैन हर दिन 1000 गुलाबों का गुलदस्ता भेजता है. बता दें कि ‘जन्नत’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली सोनल आखिरी बड़े पर्दे पर नील नितिन मुकेश के साथ फिल्म 3जी में नजर आई थीं.
 
सोनल का जन्म उत्तर प्रदेश के राजघराने में 16 मई 1987 को हुआ था. उनके पिता का नाम रघुराज सिंह चौहान और माता का नाम शिवानी चौहान है.
 

Tags

Advertisement