Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • प्रीति जिंटा की पार्टी में गर्लफ्रेंड लूलिया के साथ पहुंचे सलमान

प्रीति जिंटा की पार्टी में गर्लफ्रेंड लूलिया के साथ पहुंचे सलमान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पहली बार इंडस्ट्री की किसी पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया के संग नजर आए. ये खास मौका था उनकी प्यारी दोस्त प्रीति जिंटा की रिसेप्शन पार्टी का, जहां शाहरुख, माधूरी सहित इंडस्ट्री के कई सितारें मौजूद थे.

Advertisement
  • May 14, 2016 10:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई.बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पहली बार इंडस्ट्री की किसी पार्टी में अपनी गर्लफ्रेंड लूलिया के संग नजर आए. ये खास मौका था उनकी प्यारी दोस्त प्रीति जिंटा की रिसेप्शन पार्टी का, जहां शाहरुख, माधूरी सहित इंडस्ट्री के कई सितारें मौजूद थे.
 
 
बता दें कि यह पहली बार है जब सलमान पब्लिकली अपने दोस्तों के बीच लूलिया के साथ नजर आ रहे है.. इतना ही नहीं सलमान ने शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन से लूलिया को इंट्रोड्यूस भी कराया. इससे तो यही लगता है कि सलमान जल्द ही रिश्ते को शादी के मुकाम पर पहुंचा सकते हैं.
 
एक तरफ जहां डिंपल क्वीन प्र‍ीति जिंटा ने ग्रैंड रिसेप्शन में अपने पति जीन गुडइनफ को अपने दोस्तों से मिलवाया. वहीं, सलमान का इस तरह पब्लिकली गर्लफ्रेंड संग पार्टी में पहुंचना और उन्हें सबसे मिलवाना भी किसी सरप्राइज से कम नहीं था. इस पार्टी में सलमान और लूलिया संग उनकी बहन अलविरा भी नजर आईं.
 
 

Tags

Advertisement