Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • इरफान की फिल्म मदारी का फर्स्ट लुक जारी, मचाएंगे धमाल

इरफान की फिल्म मदारी का फर्स्ट लुक जारी, मचाएंगे धमाल

मुंबई. प्रत्येक किरदार को जीवंत बनाने वाले अभिनेता इरफान खान जल्द ही पर्दे पर मदारी के रूप में आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मदारी’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है.     पोस्टर में इरफान का लुक धांसू नजर आ रहा है. एक पोस्टर में जहां इरफान हाथ में जूत्ते लिए हुए हैं […]

Advertisement
  • May 11, 2016 2:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. प्रत्येक किरदार को जीवंत बनाने वाले अभिनेता इरफान खान जल्द ही पर्दे पर मदारी के रूप में आने वाले हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘मदारी’ का पहला पोस्टर जारी हो गया है.
 
 
पोस्टर में इरफान का लुक धांसू नजर आ रहा है. एक पोस्टर में जहां इरफान हाथ में जूत्ते लिए हुए हैं और दूसरे हाथ में रॉड. वहीं दूसरे पोस्टर में वे माथे पर पट्टी बांधे हुए हैं. इस फिल्म में इरफान के अलावा जिम्मी शेरगिल भी नज़र आने वाले हैं.
 
पोस्टर में साफ झलक रहा है कि कोई मदारी बस अपना खेल शुरू ही करने वाला है. यह फिल्म निशिकांत कामत के निर्देशन में बन रही है. बता दें कि कामत की फिल्म दुश्यम को काफी सराहना मिली थी.

Tags

Advertisement