इंडियन रियलिटी शो स्टार और राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रोहित रॉय से शादी कर लीं है. शादी के खास पल के तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस तस्वीर को देखकर आप डिंपी के नई खुशहाल जिंदगी का पता लगा सकते हैं.
मुंबई. इंडियन रियलिटी शो स्टार और राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रोहित रॉय से शादी कर लीं है. शादी के खास पल के तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस तस्वीर को देखकर आप डिंपी के नई खुशहाल जिंदगी का पता लगा सकते हैं.
बता दें कि डिंपी ने दुबई के एक बिजनेसमैन रोहित रॉय के साथ 27 नवम्बर को कोलकता में शादी की थी.डिंपी ने कहा कि मैं अपनी दूसरी शादी को लेकर नर्वस हूं. लेकिन मैं जानती हूं कि अब मेरे साथ सब कुछ बेहतर होगा.