Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • राहुल की डिंपी ने की दूसरी शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो

राहुल की डिंपी ने की दूसरी शादी, इंस्टाग्राम पर शेयर किया फोटो

इंडियन रियलिटी शो स्टार और राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रोहित रॉय से शादी कर लीं है. शादी के खास पल के तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस तस्वीर को देखकर आप डिंपी के नई खुशहाल जिंदगी का पता लगा सकते हैं.

Advertisement
  • May 7, 2016 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. इंडियन रियलिटी शो स्टार और राहुल महाजन की एक्स वाइफ डिंपी गांगुली अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रोहित रॉय से शादी कर लीं है. शादी के खास पल के तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इस तस्वीर को देखकर आप डिंपी के नई खुशहाल जिंदगी का पता लगा सकते हैं.

बता दें कि डिंपी ने दुबई के एक बिजनेसमैन रोहित रॉय के साथ 27 नवम्बर को कोलकता में शादी की थी.डिंपी ने कहा कि मैं अपनी दूसरी शादी को लेकर नर्वस हूं. लेकिन मैं जानती हूं कि अब मेरे साथ सब कुछ बेहतर होगा.

बता दें कि डिंपी गांगुली 2010 में दिवगंत भाजपा नेता के पुत्र राहुल महाजन से एक टीवी शो के जरिए शादी की थी. उस शो का नाम था राहुल दुल्हनिया ले जाएगा. लेकिन शादी के बाद ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और एक साल के अंदर ही तलाक की खबरें आने लगी थी.
 
 
डिंपी ने राहुल पर मारपीट का आरोप भी लगाया था. इसी साल दोनों का डिवोर्स हुआ है. डिंपी ने टीवी पर कुछ रियलिटी शोज किए हैं जिनमें ‘बिग बॉस 8’ के अलावा जोर का झटका, नच बलिए 5, कहानी चंद्रकांता शामिल हैं. 

Tags

Advertisement