बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत और एक्टर ऋतिक रोशन के बीच विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा. अब इस विवाद में सुजैन भी कूद पड़ी है. सुजैन खान ने अपने एक्स पति ऋतिक रोशन के समर्थन में आगे आई हैं. सुजैन खान ने ऋतिक की और अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है.
pictures are photoshopped and untrue stories carry 2 much weight.another pic for d rec. I support @iHrithik in this. pic.twitter.com/TGKTc40h0J
— Sussanne Khan (@sussannekroshan) April 27, 2016