मुंबई. मोगली ने भारत के साथ साथ चीन में भी धूम मचा दी है. डिज़नी की 3डी लाइव एक्शन कंप्यूटर एनिमेटेड फिल्म ‘द जंगल बुक’ ने भारत में तो बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े ही हैं. साथ ही साथ चीन में भी कमाल कर दिया है.
‘द जंगल बुक’ ने चीनी फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए हफ्ते के आखिर तक चीनी बॉक्स ऑफिस पर 4.91 करोड़ डॉलर कमाए. यह फिल्म चीन में 15 अप्रैल को रिलीज हुई थी.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले पायदान पर रही ‘द जंगल बुक’ ने इस हफ्ते 4.91 करोड़ डॉलर का बिजनेस किया. वहीं दूसरे पायदान पर रही एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘लंदन हैज फॉलेन’ ने इस हफ्ते 2.1 करोड़ डॉलर कमाए. वहीं बैंक लूट की घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘चोंगकिंग हॉट स्पॉट’ ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए 72 लाख डॉलर कमाए.