Advertisement

UDTA PUNJAB ट्रेलर में शाहिद-करीना साथ-साथ

बॉलीवुड स्टार शाहिद, आलिया, करीना और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांज की फिल्म 'उड़ता पंजाब' का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. यह फिल्म पंजाब में युवाओं के बीच ड्रग्स की लत के ऊपर आधारित है. फिल्म में शाहिद कूपर एक रॉकस्टार (जो ड्रग्स सिर्फ लेता नहीं उस पर जीता है शायद) का रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट को एक बिहारी लड़की के रूप में देखना काफी दिलचस्प लग रहा है.

Advertisement
  • April 17, 2016 2:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. बॉलीवुड स्टार शाहिद, आलिया, करीना और पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांज की फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. यह फिल्म पंजाब में युवाओं के बीच ड्रग्स की लत के ऊपर आधारित है. फिल्म में शाहिद कूपर एक रॉकस्टार (जो ड्रग्स सिर्फ लेता नहीं उस पर जीता है शायद) का रोल निभा रहे हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट को एक बिहारी लड़की के रूप में देखना काफी दिलचस्प लग रहा है.

करीना कपूर भी हैं जो डॉक्टर बनी हैं और साथ में है पंजाबी फिल्मों के सुपरस्टार दिलजीत दोसांज जिनके रोल में काफी दम नज़र आ रहा है. दिलचस्प बात यह है कि  करीना और शाहिद की एक साथ एक फिल्म में वापसी. ‘जब वी मेट’ के बाद इन दोनों सितारों ने फिल्मों के साथ साथ निजी तौर पर भी अपने रास्ते अलग कर लिए थे.

हालांकि इसके बाद 2010 में इनकी एक और फिल्म ‘मिलेंगे मिलेंगे’ रिलीज़ हुई थी जिसकी शूटिंग तभी हो चुकी थी जब इन दोनों के बीच दोस्ती थी. ऐसा कहा जा रहा है कि ‘उड़ता पंजाब’ में यह दोनों स्क्रीन शेयर नहीं करेंगे और जितना देखने पर समझ आता है फिल्म में शाहिद-आलिया और करीना-दिलजीत जोड़ी के रूप में दिखाई देंगे.

Tags

Advertisement