मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा का कहना है कि सरबजीत सिंह के किरदार को निभाने के बाद वो इस हद तक इफेक्टेड हो गए थे कि उनके आस पास के लोगों ने उन्हें पागल और बेवकूफ समझना शुरू कर दिया था.
सरबजीत का ट्रेलर लांच होने के बाद रणदीप ने कहा, ‘सभी ने सोचा कि मैं पागल हो गया हूं. मेरे आस-पास के लोग मेरे व्यवहार से परेशान हो गए थे. इस किरदार ने कहीं न कहीं मुझे बहुत प्रभावित किया है’. रणदीप ने आगे बताते हुए कहा कि ‘मैं खुद को कहता था कि तुमने जीवन के 23 साल जेल में नहीं गुजारे हैं. तुम्हें इन सब परेशानियों से नहीं गुजरना पड़ा है. ये सब बातें मैं अपने आप को याद दिलाता था.’
रणदीप ने यह भी बताया की उन्हें किसी ने एक लेटर भेजा था. जिसमें सरबजीत की बहन दलबीर कौर ने कहा था कि वह उन्हें यह किरदार निभाते हुए देखना चाहती हैं. इस बात को सुनकर रणदीप काफी हैरान हो गए
बता दें कि उमंग कुमार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के लिए रणदीप हुड्डा ने वजन घटाया और पंजाबी भी सीखी. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार निभा रही हैं.