मुंबई. टीवी सीरियल भाभी जी घर पर है में अंगूरी भाभी के किरदार से फेम पा चुकी शिल्पा शिंदे पर मुसीबत के बादल छा गए हैं. जानाकारी के अनुसार शिल्पा पर गैर पेशेवर व्यवहार के चलते सिने एंड टीवी आर्टिस्टेमस एसोसिएशन (CINTAA) ने लाइफटाइम बैन लगाने का फैसला लिया है.
इस बीच खबर है कि शिल्पा के हाथ से ‘द कपिल शर्मा’ शो में काम करना भी चला गया है क्योंकि इस बैन के बाद वह कभी छोटे पर्दे पर नहीं दिख पाएंगी. साथ ही इससे साफ जाहिर है कि कोई भी प्रोड्यूसर शिल्पा को काम नहीं देगा.
इस बीच खबर है कि शिल्पा ने यह आदेश मानने से मना कर दिया है. लेकिन जानकारी के अनुसार CINTAA ने कड़ा रुख अपनाते हुए उनके खिलाफ गैर सहयोगात्मुक निर्देश जारी कर दिया. इस निर्देश का मतलब है कि टीवी इंडस्ट्री में शिल्पाल की कोई मदद नहीं करेगा.
क्या है मामला?
दरअसल भाभीजी घर पर हैं के प्रोड्यूसर से शिल्पा शिंदे का विवाद काफी दिन से चल रहा है और उन्होंने शूटिंग पर जाना बंद कर दिया.