तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘Sachin A Billion Dreams’ का टीज़र रिलीज
तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘Sachin A Billion Dreams’ का टीज़र रिलीज
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाल सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का टीज़र आज रिलीज हो गया. इसकी जानकारी सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर दी है इस 1 मिनट के टिजर में सचिन के वाइसओवर में वे अपने पिता से फिल्म के कहानी की शुरुआत कर रहे हैं.
April 14, 2016 10:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाल सचिन तेंदुलकर के जीवन पर बनी फिल्म ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ का टीज़र रिलीज हो गया. इसकी जानकारी सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर दी है. इस 1 मिनट के टिजर में सचिन के वाइसओवर में वे अपने पिता से फिल्म के कहानी की शुरुआत कर रहे हैं.
सचिन कहते हैं कि मेरे पिता ने कहा था, ”तुमने क्रिकेट को चुना है ये एक बात है आखिर तक जो बात रही है वो ये हैं कि तुम इंसान कैसे हो.’ इसमें कुछ सेकंड के लिए सचिन के सुपरफैन सुधीर भी इसमें दिख रहे हैं. स्टेडियम में सचिन…सचिन…सचिन की आवाज गूंज रही है.
वीडियो में सचिन के बचपन से लेकर अबतक की झलक साफ़ दिखाई दे रही है. इस फिल्म का डायरेक्ट जेम्स एर्स्किन ने किया है रवि भागचंडका और कार्निवाल मोशन पिक्चर्स ने प्रॉड्यूस किया है, और फिल्म को म्यूजिक एआर रहमान ने दिया है.