Advertisement

दीपिका-डीजल आए करीब, फिल्म ‘xxx’ की फोटो वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और हॉलीवुड स्टार विन डीजल फिल्म सेट पर ज्यादा से ज्यादा टाईम एक दूसरे के साथ बिता रहे हैं. हाल हीं फिल्म 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज' की फोटो दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

Advertisement
  • April 14, 2016 9:39 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और हॉलीवुड स्टार विन डीजल फिल्म सेट पर ज्यादा से ज्यादा टाईम एक दूसरे के साथ बिता रहे हैं. हाल हीं फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज’ की फोटो दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
 
शुटिंग की ये फोटो में डीजल और दीपिका बिलकुल नए अंदाज में नजर आ रहे है. जिसमें दीपिका-डीजल एक दूसरे से बातें करते हुए काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे है. साथ ही दीपिका ने फिल्म के अन्य हॉलिवुड की मशहूर ऐक्ट्रेस नीना डोबरेव, सेमुअल जैक्सन, रूबी रोज और टोनी के साथ भी फोटो शेयर किया.
 
बता दें कि नीना डोबरेव एक मजाकिया टेक्निकल एक्सपर्ट और रुबी रोज एक शूटर के किरदार में दिखेंगी. डीजल एनएसए एजेंट का किरदार निभा रहे सैम्यूल एल जैक्सन के साथ नजर आएंगे. फिल्म की स्‍क्रिप्ट स्कॉट फ्रैजियर ने लिखी है. बता दें कि विन डीजल के मेन रोल वाली वाली यह फिल्म ट्रिपल एक्स फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म है.
 
 
 

Tags

Advertisement