Advertisement

‘Udta Punajb’ में करीना कुछ इस तरह बोलेंगी डायलॉग

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के डायलॉग पोस्टर रिलीज हो गया है. इस डायलॉग पोस्टर में करीना बोल रही हैं, ‘जश्नपुरा में जो हो रहा है उसका आइडिया है, अमृतसर का, तरनतारन का, पंजाब में जो हो रहा है आइडिया आपको.’   Meet Dr. Preet, who is fighting for […]

Advertisement
  • April 14, 2016 8:32 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर की आने वाली फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के डायलॉग पोस्टर रिलीज हो गया है. इस डायलॉग पोस्टर में करीना बोल रही हैं, ‘जश्नपुरा में जो हो रहा है उसका आइडिया है, अमृतसर का, तरनतारन का, पंजाब में जो हो रहा है आइडिया आपको.’
 
बता दें कि करीना का डायलॉग पोस्टर भी कई दिग्गजों ने ट्विटर पर शेयर किया. इस पोस्टर में करीना डॉक्टर के लुक में नजर आ रही. बता दें की इससे पहले फिल्म में शाहिद कपूर का पहला लुक जारी किया गया था और वह एक पंजाबी रॉक स्टार की तरह नजर आ रहे हैं. वह इस फिल्म में टॉमी सिंह के किरदार में नजर आएंगे.
 
अभिषेक चौबे डायरेक्शन मे बनी ‘उड़ता पंजाब’ को चार साल के रिसर्च के बाद बनाया गया है और फिल्म की कहानी पंजाब में ड्रग्स के फैले जाल के ईद-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में दिलीजीत दोसांझ, शाहिद कपूर, करीना कपूर और आलिया भट्ट अहम किरदार में नजर आएंगे. फैंटम प्रोडक्शन हाउस और बालाजी मोशन बनी ‘उड़ता पंजाब’ 17 जून को रिलीज होगी.
 

Tags

Advertisement