नई दिल्ली. ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली बिल्डर ने वादे के मुताबिक समय पर लोगों को घर और सुविधाएं नहीं दी तो खरीदारों ने कंपनी के ब्रैंड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी को घेर लिया. अब इस विवाद में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान का बयान आया है. उन्होंने कहा कि कंपनी के ब्रांड का विज्ञापन करने वाले सितारे पूरी तरह जिम्मेदार नहीं हैं. हालांकि विज्ञापन करने से पहले सितारों को चेक और क्रॉस चेक करना चाहिए.
शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म ‘फैन’ के प्रमोशन के सिलसिले में नोएडा आए थे. इसी मौके पर मीडिया ने उनसे पूछा गया था कि एंडोर्समेंट्स को लेकर सेलेब्रिटी किस हद तक जिम्मेदार हैं. बता दें कि शाहरुख खान खुद महागुन बिल्डर के ब्रांड एंबेसडर हैं.
शाहरुख ने जिम्मेदारी सरकार की एजेंसियों पर भी डाली है. उन्होंने आगे कहा कि किसी भी सामान की गुणवत्ता के लिए सिर्फ सितारों को पूरी तरह जिम्मेदार नहीं माना जाना चाहिए.
बता दें कि एक संसदीय समिति ने सिफारिश की है कि किसी प्रोडक्ट का प्रचार प्रसार करने वाले सितारों को भी कंज्यूमर प्रोटेक्शन बिल में शामिल किया जाए. जल्द ही ये बिल संसद में रखा जाएगा.