Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘द जंगल बुक’ में सुनाई देगी विशाल डडलानी की आवाज

‘द जंगल बुक’ में सुनाई देगी विशाल डडलानी की आवाज

'द जंगल बुक' के लिए रचा गया नया गीत 'द बेयर नेसेसिटिज' के हिंदी वर्जन के लिए गायक विशाल डडलानी को लिया गया है. इस गीत के लेखक टेरी गिल्किंसन हैं. 1967 में इसे 'अकैडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग' के लिए नोमिनेट भी किया जा चुका है.

Advertisement
  • April 5, 2016 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. ‘द जंगल बुक’ के लिए रचा गया नया गीत ‘द बेयर नेसेसिटिज’ के हिंदी वर्जन के लिए गायक विशाल डडलानी को लिया गया है. इस गीत के लेखक टेरी गिल्किंसन हैं. 1967 में इसे ‘अकैडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग’ के लिए नोमिनेट भी किया जा चुका है.  
 
इस गीत में मोगली और भालू को ज्यादा दर्शाया गया है. बता दें कि ‘द जंगल बुक’ आठ अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
 
डडलानी ने बताया कि जब डिजनी ने मुझसे इस बारे में बात की तो मेने जवाब में ना तो पुरी तरह से मना किया था और ना ही कोई हामी भरी थी. क्योंकि तब ऐसा कुछ सोचा ही नही था. उन्होंने कहा कि इस गीत का हिस्सा होना गर्व की बात है. साथ ही यह भी कहा कि इस गाने का ऑरिजिनल वर्जन को कॉपी करना बेहद मुश्किल है. उन्होंने कहा, ‘उम्मीद है कि लोगों को मेरी आवाज पसंद आएगी’.

Tags

Advertisement