मुंबई. देश का सबसे बड़ा और विवादों से भरा हुआ लेकन सबसे ज्यादा पॉपुलर शो बिग बॉस के दसवां सीजन आने वाला है. जिसका ट्रेलर खुद कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने अपने ट्विटर अकांउट के जरिए शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि इंडिया इसे अपना ही घर समझो.
नायक ने लिखा है, ‘चलो और बताओ कि क्या आप बिग बॉस-10 के लिए तैयार हैं’. बता दें कि राज ने सीजन 9 में इस बात की घोषणा की थी कि सीजन-10 को अलग ढंग से तैयार किया जाएगा. हाल ही में जारी प्रोमो भी हर बार से जरा हटकर है.
प्रोमो में एक युवक मैच खेलता है. जिसकी किसी बात पर अंपायर से लड़ाई हो जाती है. फिर अचानक ही बिग बॉस की आवाज आती है जो उसे घर में आने का न्योता देते हैं. बता दें कि सीजन-10 को भी सलमान ही होस्ट कर रहे हैं.
आप भी बन सकते हैं घर के सदस्य
इस बार बिग बॉस ने अपने घर के दरवाजे आम लोगों के लिए भी खोल दिए हैं. प्रोमो के आखिरी में बिग बॉस अपने घर में आम लोगों को बुला रहे हैं. आखिरी में घर में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस भी बताई गई है.