देश का सबसे बड़ा और विवादों से भरा हुआ लेकिन सबसे ज्यादा पॉपुलर शो बिग बॉस के दसवां सीजन आने वाला है. जिसका ट्रेलर खुद कलर्स चैनल के सीईओ राज नायक ने अपने ट्विटर अकांउट के जरिए शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा है कि इंडिया इसे अपना ही घर समझो.
Chalo r u ready for Bigg Boss 10 https://t.co/QVZXDuSrFs
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) April 4, 2016