Video: लड़कियों पर बना पीरियड सॉन्ग, हो रहा है वायरल
Video: लड़कियों पर बना पीरियड सॉन्ग, हो रहा है वायरल
मुंबई. हमारे देश में आज भी लड़कियों के पीरियड्स पर खुल कर बात करने से लोग झिझकते हैं. ऐसे में गर्लियापा यूट्यूब चैनल ने पिरियड सॉन्ग नाम से एक वीडियो पोस्ट करके इस विषय को काफी मजाकिया अंदाज में लोगों के सामने रखा है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो […]
April 2, 2016 12:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. हमारे देश में आज भी लड़कियों के पीरियड्स पर खुल कर बात करने से लोग झिझकते हैं. ऐसे में गर्लियापा यूट्यूब चैनल ने पिरियड सॉन्ग नाम से एक वीडियो पोस्ट करके इस विषय को काफी मजाकिया अंदाज में लोगों के सामने रखा है. यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में लड़कियों को हर महिने आने वाले पीरियड्स पर ‘चार बज गए……’ वाले सॉन्ग की पैरोडी बनाई गई है. पैरोडी में ‘चार बज गए’ की जगह ‘चार दिन हो गए’ शब्द इस्तेमाल किए गए हैं. वीडियो में पीरियड्स के दौरान होने वाली तकलीफों के साथ साथ वो सारी परेशानियां जो एक लड़की को फेस करनी पड़ती है उसे बेहद ही फनी तरीके से दिखाया गया है. इस वीडियो को आप भी एन्जॉय करेंगे.