Advertisement

OMG: कोलकाता के मछली बाजार में अमिताभ बच्चन !

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन शाकाहारी होने के बाद भी कोलकाता के मछली बाजार में मछली खरीदते नजर आए हैं. शुक्रवार को सोशल मीडीया पर तस्वीर काफी वायरल हुई. जिसमे अमिताभ बच्चन कोलकाता के एक प्रसिध्द मछली बाजार में खडे़ हैं. और मछली बेचने वाले से मोल- भाव कर रहे है. यह सीन बिग बी की आने वाली फिल्म 'TE3N' की शुटिंग का हिस्सा हैं फोटो अमिताभ के फैन क्लब ने शेयर की थी.

Advertisement
  • March 26, 2016 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन शाकाहारी होने के बाद भी कोलकाता के मछली बाजार में मछली खरीदते नजर आए हैं. शुक्रवार को सोशल मीडीया पर तस्वीर काफी वायरल हुई. जिसमे अमिताभ बच्चन कोलकाता के एक प्रसिध्द मछली बाजार में खडे़ हैं. और मछली बेचने वाले से मोल- भाव कर रहे है. यह सीन बिग बी की आने वाली फिल्म ‘TE3N’ की शुटिंग का हिस्सा हैं फोटो अमिताभ के फैन क्लब ने शेयर की थी.
 
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि बिग बी कोलकाता में शुटिंग कर रहे हों. इससे पहले भी शहंशाह कोलकाता की सड़को पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी संग स्कूटर चलाते नजर आ चुके हैं.
 
फिल्म ‘TE3N’ में अमिताभ के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विद्या बालन भी अ‍हम किरदार अदा कर रहे हैं. इस फिल्म को सुजॉय घोष प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Tags

Advertisement