Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रिपोर्टर ने पूछा ‘नाइट प्रोग्राम’ का रेट, सनी ने जड़ दिया थप्पड़

रिपोर्टर ने पूछा ‘नाइट प्रोग्राम’ का रेट, सनी ने जड़ दिया थप्पड़

पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी होली के दिन अपना आपा खो बैठीं और एक रिपोर्टर को थप्पड़ जड़ दिया. दरअसल सनी लियोनी गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम में शिरकत करने सूरत पहुंची थीं.

Advertisement
  • March 25, 2016 8:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

सूरत. पॉर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी सनी लियोनी होली के दिन अपना आपा खो बैठीं और एक रिपोर्टर को थप्पड़ जड़ दिया.

दरअसल सनी लियोनी गुजरात के सूरत में एक कार्यक्रम में शिरकत करने सूरत पहुंची थीं. सनी ‘प्ले होली विद सनी लियोनी’ कार्यक्रम के लिए सुरत पहुची थीं. इसी दौरान होटल में सनी से एक रिपोर्टर ने अभद्र सवाल पूछ लिया जिस पर सनी ने रिपोर्टर को चांटा जड़ दिया.  

खबरों के मुताबिक सनी से एक रिपोर्टर ने पूछा कि पहले आप पॉर्न स्टार थीं और अब फिल्म स्टार है तो अब आप ‘नाइट प्रोग्राम’ का कितना चार्ज करती है ? इस पर सनी को गुस्सा आ गया और उन्होंनें रिपोर्टर को सवाल दोबारा पूछने के लिए कहा. पत्रकार ने जब फिर से सवाल दोहराया तभी सनी ने पत्रकार को थप्पड़ जड़ दिया.

बता दें कि सनी के पति डेनियल भी वहां मौजूद थे. उनसे इस बारे में पूछा गया तब डेनियल ने कहा “हम पुलिस में कमप्लेन नहीं करएंगे, सनी ने बेहुदा सवाल पूछने वाले पत्रकार को सही जवाब दे दिया है. लेकिन इस घटना के बाद सनी गुजरात आन से पहले हजार बार सोचगीं”. 

Tags

Advertisement