Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • OMG: रजनीकांत की फिल्म में अक्षय के इस लुक से सब हैरान

OMG: रजनीकांत की फिल्म में अक्षय के इस लुक से सब हैरान

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नया लुक सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है? दरअसल अक्षय का यह नया लुक फिल्म 2.0 (एन्थिरन-2) का है.

Advertisement
OMG: रजनीकांत की फिल्म में अक्षय के इस लुक से सब हैरान
  • March 23, 2016 3:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का नया लुक सामने आया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है? दरअसल अक्षय का यह नया लुक फिल्म 2.0 (एन्थिरन-2) का है.
 
ट्वीटर पर अक्षय के एक फैन क्लब (@Akkistaan) ने फिल्म 2.0 की शूटिंग की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह पंखो से तैयार किए गए कॉस्ट्यूम में दिख रहे हैं. उनकी आखें लाल-लाल हैं और भौहें बड़े-बड़े नीले रंग की है. इस लुक में अक्षय के बाल सफेद और दांत नुकीले दिख रहे हैं.
 
बता दें कि 2010 में आई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म “एन्थिरन” (रोबोट) का सीक्वल “2.0” (एन्थिरन-2) की शूटिंग चल रही है और इस फिल्म के लिए अक्षय का यह लुक तैयार किया गया है. फिल्म में उनके इस कैरेक्टर का नाम “डॉ रिचर्ड” है और वह एक वैज्ञानिक है, जो किसी वजह से कौवा बन जाता है.
 
बता दें कि साल 2010 में रिलीज हुई एन्थिरन में रजनीकांत दोहरी भूमिका में थें.  फिल्म में उनके एक कैरेक्टर रोबट (चिट्टी) का था तो दूसरा वैज्ञानिक का था. जानकारी के मुताबिक फिल्म “2.0” (एन्थिरन-2) में भी रजनीकांत उन्ही दोनो कैरेक्टर में नजर आएंगे.

Tags

Advertisement