मुंबई. बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन पहले ऐसे बॉलीवुड सेलिब्रिटी बन गए हैं. जिनके ट्विटर पर 2 करोड़ फॉलोअर्स हैं. इस बात की जानकारी खुद बिग बी ने ट्विटर पर अपने फॉलोअर्स को धन्यवाद करते हुए दी.
उन्होंने मंगलवार रात ट्विटर पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए लिखा, ‘बडुम्बा, दो करोड़, आप सभी का धन्यवाद. अब तीन करोड़ का इंतजार है. आपका समय शुरू होता है अब.’
बता दें कि अमिताभ बच्चन ने 2010 में ट्विटर अकाउंट बनाया था. तब से लेकर आज तक वो अपने प्रशंसको के साथ जुडे़ हुए है.
ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में बिग बी पीएम मोदी से भी आगे निकल गए हैं. जिनके 1.88 करोड़ फॉलोअर्स हैं. और बात की जाए बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों की तो शाहरुख खान के 1.86 करोड़ फॉलोअर्स हैं. आमिर खान के 1.69 करोड़, सलमान खान के 1.68 करोड़ और प्रियंका चोपड़ा के 1.32 करोड़ फॉलोअर्स हैं.
बता दें कि अमिताभ इस वक्त शूजित सरकार की फिल्म ‘पिंक’ की शूटिंग में व्यस्त हैं.