Advertisement

आपने देखा है ‘द जंगल बुक’ का यह गाना..

मोगली जंगलों का सफर करे और वह भी बिना अपने गाने के, ऐसा कभी हो ही नहीं सकता. डिज्नी की जल्द रिलीज हो रही फिल्म 'द जंगल बुक' के हिंदी वर्जन का 'गाना जंगल जंगल बात चली है पता चला है.....' रिलीज हो चुका है. इस गाने को यूटीवी मोशन पोस्‍टर्स ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. इस गाने ने बहुत ही कम समय में दर्शकों के बीच धूम मचा दी है. इससे पहले फिल्‍म के दो ट्रेलर रिलीज किये गये थे.

Advertisement
  • March 22, 2016 3:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. मोगली जंगलों का सफर करे और वह भी बिना अपने गाने के, ऐसा कभी हो ही नहीं सकता. डिज्नी की जल्द रिलीज हो रही फिल्म ‘द जंगल बुक’ के हिंदी वर्जन का ‘गाना जंगल जंगल बात चली है पता चला है…..’ रिलीज हो चुका है. इस गाने को यूटीवी मोशन पोस्‍टर्स ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है. इस गाने ने बहुत ही कम समय में दर्शकों के बीच धूम मचा दी है. इससे पहले फिल्‍म के दो ट्रेलर रिलीज किये गये थे.
 

अमेरिका से पहले भारत में इस फिल्म को 8 अप्रैल को रिलीज किया जा रहा है. फिल्म के हिंदी रुपांतरण में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा, संजीदा अभिनय करने वाले नाना पाटेकर, इरफान खान, ओम पुरी और शेफाली शाह ने अपनी आवाजें दी हैं.
 
बता दें कि इस फिल्म में मोगली का किरदार 12 साल के भारतीय-अमेरिकी बच्‍चे नील सेठी ने निभाया है. इस फिल्‍म का निर्देशन ‘आयरन मैन’ के जानेमाने निर्देशक जॉन फेवरोऊ ने किया है.
 

Tags

Advertisement