78 साल के हुए बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शशि कपूर

बॉलीवुड सुपरस्टार और अपनी मुस्कान से लाखों दर्शकों का दिल जीतने वाले शशि कपूर आज 78 साल के हो चुके हैं. कोलकाता में 18 मार्च 1938 को हिंदी सिनेमा के पितामाह कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर के घर जन्मे शशि कपूर का पूरा नाम बलबीर राज कपूर है.

Advertisement
78 साल के हुए बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शशि कपूर

Admin

  • March 18, 2016 11:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
 
 
मुंबई. बॉलीवुड सुपरस्टार और अपनी मुस्कान से लाखों दर्शकों का दिल जीतने वाले शशि कपूर आज 78 साल के हो चुके हैं. कोलकाता में 18 मार्च 1938 को हिंदी सिनेमा के पितामाह कहे जाने वाले पृथ्वीराज कपूर के घर जन्मे शशि कपूर का पूरा नाम बलबीर राज कपूर है. 
 
पिता और उनकी नाट्यमंडली ‘पृथ्वी थियेटर्स’ के बीच रहने की वजह से शशि का मन बचपन से ही फिल्मों में लगा रहा. कहा जा सकता है कि उन्हें एक्टिंग का गुर विरासत में मिला. उन्होंने अपने पिता नाट्यमंडली में रोल करके एक्टिंग की शुरुआत की.
 
शशि ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. ‘आग’ और ‘आवारा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी की छाप छोड़ी. 1961 में आई फिल्म धर्मपुत्र में वह पहली बार लीड रोल में नजर आए. तब से अब तक वह 160 फिल्मों में काम कर चुके हैं. जिसमें 148 हिंदी फिल्मों के साथ साथ 12 अंग्रेजी फिल्में भी शामिल हैं.
 
60 और 70 के दशक में शशि ने बॉलीवुड को कई हिट फिल्में दी हैं. उन्होंने कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी कई हिट फिल्में दी हैं. 
 
शशि कपूर की जोड़ी अभिनेता अमिताभ बच्चन के सात खूब जमी और दर्शकों ने इस जोड़ी को खासा पसंद भी किया. दोनों ने साथ में दीवार, कभी-कभी, त्रिशूल, काला पत्थर, ईमान धरम, सुहाग, दो और दो पांच, शान, नमक हलाल और सिलसिला जैसी  फिल्मों में काम करके इन्हें यादगार बना दिया.
 
शशि कपूर को फिल्म ‘जब जब फूल खिले ‘ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का, बांबे जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड और फिल्म ‘मुहाफिज’ के लिए स्पेशल ज्यूरी का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था. उन्हें साल 2015 के दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. इसके अलावा साल 2010 में फिल्म फेयर का लाइफ टाइम अचिवमेंट सम्मान से भी नवाजा गया. साल 2011 में शशि को भारत सरकार को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था.
 
साल 1958 में शशि कपूर ने इंग्लिश एक्ट्रेस जेनिफर कैंडेल से शादी की. लेकिन साल 1984 में जेनिफर की कैंसर से मौत के बाद शशि कपूर काफी अकेले रहने लगे और उनकी तबीयत भी बिगड़ती गई. और उन्होंने धीरे धीरे फिल्मों से दूरी बना ली. 
 
बता दें कि शशि कपूर ने बॉलीवुड से लगभग संन्यास ले लिया है. वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्म ‘जिन्ना’ उनके फिल्मी कैरियर की आखिरी फिल्म मानी जा रही है.

Tags

Advertisement