मुंबई. बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन ने यह साफ कर दिया है कि वह धूम 4 में काम नहीं करेंगे. ऋतिक ने एक कार्यक्रम में फैंस से बातचीत के दौरान यह बात कही. इससे पहले खबर थी कि ऋतिक धूम-4 में बाहुबली स्टार प्रभास के साथ मिलकर फिर से धूम मचाने वाले हैं.
ऋतिक ने कहा इस साल मैं केवल दो ही फिल्में करने वाला हूं. एक ‘काबिल’ और दूसरी यशराज बैनर की फिल्म है जिसका नाम अभी तय नहीं हुआ है. फिल्म काबिल में ऋतिक के साथ यामि गौतम होंगी. फिल्म को संजय गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. माना जा रहा है कि यह फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी.
इस बीच खबर ये भी है कि हाल ही में ऋतिक ने यशराज की एक और फिल्म ‘ठग’ साइन की है. यह एक्शन और एडवेंचर से भरपूर फिल्म होगी. इसके डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य हैं. जिन्होंने धूम सीरिज के फिल्मों का डायलॉग लिखा था.
बता दें कि इस साल ऋतिक की फिल्म मोहनजोदड़ो आने वाली है. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है.