मुंबई. फिल्म ‘नीरजा’ ने तीसरे हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर 65.24 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. फिल्म ने प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘मेरी कॉम’ की कमाई का रेकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. ट्रेड ऐनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया, नीरजा ने फिल्म ‘मैरी कॉम’ का रेकॉर्ड तोड़ दिया है.
तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. शुक्रवार को 1.15 करोड़, शनिवार 2.20 करोड़, रविवार 2.69 करोड़ और सोमवार 1.45 करोड़, कुल कमाई 65.24 करोड़ रुपये. बता दें कि एक्ट्रेस सोनम कपूर की यह फिल्म न सिर्फ सुपरहिट है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बिजनेस भी कर रही है. अपने ओपनिंग दिन में ही इस फिल्म ने 4.70 करोड़ रुपये का बिजनस किया.
रिलीज के दूसरे दिन इसने बॉक्स ऑफिस से 7.60 रुपये कमाए. तीसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. राम माधवानी के निर्देशक में बनी फिल्म में नीरजा भनोट की कहानी दिखाई गई है, जो विमान हाईजैक किए जाने के दौरान यात्रियों की जान बचाती हुई मारी गई थी.