मुंबई: 26/11 मुंबई हमले को 15 साल बीत चुके हैं और पिछले दिन मुंबई हमलों की 15वीं बरसी थी. हालांकि ऐसे में सभी के दिलों-दिमाग में इस घटना की याद ताजा हो गई हैं. दरअसल पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के जरिये किए गए इन हमलों में 166 लोगों की जान चली गई थी, और 300 से अधिक लोग घायल हुए थे. बता दें कि आम लोगों से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस दुखद दिन पर मुंबई हमलों में शहीद हुए लोगों को तरह-तरह से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नज़र आ रहे है.
मुंबई हमले की 15वीं बरसी के अवसर पर अमृता फडणवीस के नेतृत्व में दिव्यज फाउंडेशन ने गेटवे ऑफ इंडिया पर ग्लोबल शांति सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया था, जिसमें 26/11 के नायकों को श्रद्धांजलि दी गई, और इस अवसर पर शाहरुख खान के साथ ही अन्य कई सेलेब्स भी मौजूद थे. बता दें कि इवेंट में पहुंचे शाहरुख खान काले सूट में बहुत आकर्षक लग रहे थे, और इस इवेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है.
बता दें कि इस इवेंट का आयोजन मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर किया गया. हालांकि इस मौके पर राजनीतिक हस्तियों और बॉलीवुड समेत कई विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 600-700 प्रसिद्ध व्यक्ति वहां उपस्थित थे. ये कार्यक्रम ना केवल हमारे शांतिरक्षकों को सम्मान देने के लिए थी बल्कि शांति, एकता और करुणा का वैश्विक संदेश देने के लिए भी आयोजित किया गया था. दरअसल बॉलीवुड इंडस्ट्री से अभिनेता शाहरुख खान के अलावा इवेंट में शरद केलकर, मनीषा कोइराला और टाइगर श्रॉफ उपस्थित रहे.
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…