Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • उर्मिला को वर मिला लेकिन उम्र में नौ साल छोटा

उर्मिला को वर मिला लेकिन उम्र में नौ साल छोटा

बॉलीवुड की 'रंगीला गर्ल' उर्मिला मातोंडकर ने शादी कर ली है. उन्होंने अपने से उम्र में नौ साल छोटे कश्मीर के बिजनेसमैन और मॉडल मोहसीन अख्तर मीर को अपने जीवन साथी के रूप में चुना है.

Advertisement
  • March 4, 2016 6:00 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड की ‘रंगीला गर्ल’ उर्मिला मातोंडकर ने शादी कर ली है. उन्होंने अपने से उम्र में नौ साल छोटे कश्मीर के बिजनेसमैन और मॉडल मोहसीन अख्तर मीर को अपने जीवन साथी के रूप में चुना है.
 
42 साल की उर्मिला ने कहा कि हमने शादी बेहद सादे तरीके से की है. उन्होंने कहा, ‘हमने शादी में बेहद सादगी रखी है. हमारा परिवार भी यही चाहता था. शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. हमने हमारी जिंदगी का एक नया सफर शुरू किया है. हमें आप सब लोगों की शुभकामनाएं चाहिए’. 
 
उन्होंने आगे कहा कि वह जल्द ही एक रिसेप्शन आयोजित करने वाली हैं. जिनमें उनके सभी दोस्तों और रिश्तेदारों को आमंत्रित किया जाएगा.
 
उर्मिला की एक करीबी दोस्त ने बताया की समारोह में बॉलीवुड से सिर्फ मनीष मल्होत्रा शामिल हुए थे. मनीष एक मशहूर डिजाइनर हैं.

Tags

Advertisement