Advertisement

सुल्तान की बेगम अनुष्का को नचाएंगी फराह

बॉलीवुड दबंग सलमान खान अपने फिल्म 'सुल्तान' में कोई कमी नहीं छोडना चाहते हैं. म्यूजिक और सच्ची घटनाओं से जोड़ने से लेकर फिल्म डांस सीक्वेंस पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. यही वजह है कि बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Advertisement
  • March 2, 2016 8:55 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड दबंग सलमान खान अपने फिल्म ‘सुल्तान’ में कोई कमी नहीं छोडना चाहते हैं. म्यूजिक और सच्ची घटनाओं से जोड़ने से लेकर फिल्म डांस सीक्वेंस पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. यही वजह है कि बॉलीवुड की फेमस कोरियोग्राफर फराह खान को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
 
फराह, सलमान और अनुष्का पर फिल्माए जाने वाले एक गाने को कोरियोग्राफ करेंगी. इसके लिए पहले वैभवी मर्चेंट को चुना गया था लेकिन उनके पिता का अचानक निधन हो गया. ऐसे में यश राज फिल्म्स ने फराह खान से कोरियोग्राफी करने का फैसला किया है. इस गाने की शूटिंग अगले सप्ताह मुंबई में की जाएगी.
 
बता दें कि सुल्तान को ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी. अली अब्बास जफर इसका निर्देशन कर रहे हैं. सलमान हरियाणा के पहलवान सुल्तान अली के किरदार में दिखेंगे. फराह खान फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म पर काम कर रही हैं.

Tags

Advertisement