मुंबई. बॉलीवुड एक्टर एंड निर्देशक अरबाज खान ने अपनी पत्नी मलायका अरोड़ा के प्रति अपने प्यार का इजहार करते हुए कहा कि ‘ मैं अपनी पत्नी को लेकर काफी संवेदनशील हूं और अक्सर यह डर लगा रहता है कि कहीं उन्हें खो न दूं.
बता दें कि कुछ दिन पहले खबर आ रही थी कि अरबाज और मलायका की शादी टूटने के कगार पर है. अरबाज ने कहा कि वह इससे पहले मलायका के लिए इतने संवेदनशील नहीं थे, लेकिन समय के साथ चीजें बदल गई हैं.
मलायका के साथ टेलीविजन शो ‘यार मेरा सुपरस्टार’ में आए अरबाज ने कहा कि ऐसा होता है कि जब आप कुछ हासिल करते हो, तो आपको उसे खोने का भी डर लगता है. मैं मलाइका को प्यार करता हूं, मैं उसके लिए काफी संवेदनशील हूं.
बता दें कि’प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘दबंग’ जैसी फिल्मो में नजर आए अरबाज ने कहा कि वह अब मलाइका की ज्यादा सुनते हैं. अरबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि समय के साथ आपके पास अपनी पत्नी की बात सुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता. अब सारी सत्ता मलायका के हाथ में चली गई है. मुझे भी लगता है कि एक उम्र के बाद महिलाएं अपने पति के जीवन और चीजों पर अपना नियंत्रण कर लेती हैं.