Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • #OSCAR2016: फाइनली लियोनार्डो डिकैप्रियो को मिला ऑस्कर

#OSCAR2016: फाइनली लियोनार्डो डिकैप्रियो को मिला ऑस्कर

विश्व के सबसे प्रमुख अवार्ड समारोहों में से एक ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अमरीका के लॉस एंजेलिस में किया गया. यह 88वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह था. इस अवार्ड समारोह में बाजी मारी ब्री लार्सन को फिल्म 'रूम' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला. जबकि 'द रेवेनेंट' के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड से नवाजा गया. समारोह के आखिर में 'स्पाटलाइट' को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. समारोह के दौरान अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं.

Advertisement
  • February 29, 2016 9:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लॉस एंजिलिस. विश्व के सबसे प्रमुख अवार्ड समारोहों में से एक ऑस्कर अवॉर्ड का आयोजन अमरीका के लॉस एंजेलिस में किया गया. यह 88वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह था. इस अवार्ड समारोह में बाजी मारी ब्री लार्सन को फिल्म ‘रूम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला.
 
जबकि ‘द रेवेनेंट’ के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड से नवाजा गया. समारोह के आखिर में ‘स्पाटलाइट’ को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला. समारोह के दौरान अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी मौजूद थीं.
 
ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में इस बार बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आकर्षण का केंद्र रहीं. इस मौके पर प्रियंका ने बेस्ट फिल्म एडिटिंग का ऑस्कर अवॉर्ड प्रजेंट किया. बता दें कि पुरस्कार समारोह में मैड मैक्स : फ्यूरी रोड की टीम उस समय बेहद खुश नजर आई, जब फिल्म को बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन और बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल के लिए ऑस्कर पुरस्कार से नवाजा गया है.
 
लेस्ले वांडरवॉल्ट, एल्का वाडेगज़् और डैमियान मार्टिन को फिल्म मैड मैक्स: फ्यूरी रोड में बेस्ट हैयर एंड मेकअप स्टाइलिंग के लिए ऑस्कर से नवाजा गया. इस फिल्म में टॉम हार्डी, चार्लीज थेरॉन, निकोलस हॉल्ट, हुग केस बेर्ने, रोसी हुटिंगटोन विटेले मुख्य भूमिकाओं में हैं.
 
88वें ऑस्कर अवॉड्र्स विनर्स की लिस्ट
 
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में राइटिंग्स ऑन द वॉल, स्पेक्टर ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर कैटिगरी में एनिओ मॉरिकोने, द हेटफुल एट ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म कैटिगरी में हंगरी की सन ऑफ सोल ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में स्टटरर ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट डॉक्युमेंट्री (फीचर) का ऑस्कर एमी ने जीता.
बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट) का ऑस्कर द गर्ल इन द रिवर, द प्राइस ऑफ फॉरगिवनेस ने जीता.
बेस्ट ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल का ऑस्कर ब्रिज ऑफ स्पाइस के लिए मार्क रायलंस ने जीता.
बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड इनसाइड आउट ने जीता.
बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटिगरी में राइटिंग्स ऑन द वॉल, स्पेक्टर ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट ऑरिजनल स्कोर कैटिगरी में एनिओ मॉरिकोने, द हेटफुल एट ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म कैटिगरी में हंगरी की ‘सन ऑफ सोल ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म कैटिगरी में स्टटरर ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट डॉक्युमेंट्री (शॉर्ट सब्जेक्ट) का ऑस्कर द गर्ल इन द रिवर, द प्राइस ऑफ फॉर गिवनेस ने जीता.
बेस्ट ऐक्टर इन सपॉर्टिंग रोल का ऑस्कर ब्रिज ऑफ स्पाइस के लिए मार्क रायलंस ने जीता.
बेस्ट ऐनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड इनसाइड आउट ने जीता.
बेस्ट ऐनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड बेयर स्टोरी की झोली में.
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स के लिए एक्स माकिना ने जीता ऑस्कर अवॉर्ड.
बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए भी मैड मैक्स, फ्यूरी रोड ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट साउंड एडिटिंग के लिए भी मैड मैक्स, फ्यूरी रोड ने जीता ऑस्कर.
बेस्ट फिल्म एडिटिंग के लिए मैड मैक्स, फ्यूरी रोड को मिला ऑस्कर अवॉर्ड.
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए द रैवेनंट को मिला ऑस्कर अवॉर्ड.
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन के लिए भी मैड मैक्स, फ्यूरी रोड के कॉलिन गिब्सन और लीजा थॉम्पसन को मिला ऑस्कर.
बेस्ट कॉस्ट्यूम के लिए फैनी बेवन (मैड मैक्स, फ्यूरी रोड) को मिला ऑस्कर अवॉर्ड.
एलीशिया विकेंडर ने जीता बेस्ट सपॉर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड. द डैनिश गर्ल के लिए मिला अवॉर्ड.
चाल्र्स रैण्डॉल्फ और एडम मैकेस को द बिग शॉर्ट के लिए बेस्ट अडैप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर.
जॉश सिंगर और टॉम मैकार्थी को मिला बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर.
 

Tags

Advertisement