Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिद्धार्थ-आलिया ने किया मैगजीन फोटोशूट, इंस्टाग्राम पर की शेयर

सिद्धार्थ-आलिया ने किया मैगजीन फोटोशूट, इंस्टाग्राम पर की शेयर

बॉलीवुड एकट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट किया है. बता दें कि दोनों ही सेलेब्स इस कवर में बोल्ड अवतार में नजर आने वाले हैं.

Advertisement
  • February 27, 2016 8:11 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड एकट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक मैगजीन के कवर के लिए फोटोशूट किया है. बता दें कि दोनों ही सेलेब्स इस कवर में बोल्ड अवतार में नजर आने वाले हैं.
 
मालदीव में हुए इस फोटोशूट में सिद्धार्थ बेयर बॉडी लुक में दिखे हैं जिसमें उन्होंने कलरफुल शॉटर्स पहनी हुई है. वहीं आलिया तो इससे भी ज्यादा सिजलिंग और बोल्ड लुक में दिख रही हैं. आलिया ने कवर की फोटो को अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
 
 

Beach love! #VOGUE @s1dofficial @vogueindia @anaitashroffadajania thank you @fsmaldives for the beautiful location

A photo posted by Alia (@aliaabhatt) on

 
 
हांलाकि आलिया के फैन्स भी उन की फोटो और फिल्मो का बेशवरी से इंतजार करते हैं. बता दें कि आलिया अपने फैन्स के लिए तस्वीरों को शेयर करती रहती हैं.
 

Tags

Advertisement