Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जेल से बाहर आए संजू बाबा, परिवार के साथ पहुंचे पुणे एयरपोर्ट

जेल से बाहर आए संजू बाबा, परिवार के साथ पहुंचे पुणे एयरपोर्ट

बॉलीवुड खलनायक संजय दत्त अपनी सजा पूरी कर यरवदा जेल के बाहर आ गए है. बताया जा रहा है कि संजू बाबा जेल के पुणे एयरपोर्ट जाएंगे.

Advertisement
  • February 25, 2016 3:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पुणे. बॉलीवुड खलनायक संजय दत्त अपनी सजा पूरी कर यरवदा जेल के बाहर आ गए है. इस बीच  संजू बाबा को घर वापस ले जाने के लिए उनका परिवार भी यरवदा जेल पहुंचा था.  बताया जा रहा है कि वे अपने परिवार के साथ पुणे एयपोर्ट पहुंचेंगे.
 
संजय दत्त जेल से बाहर आने का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे. बताया जा रहा है कि संजय दत्त जेल में घूम घूमकर सभी क़ैदियों को बता रहे थे कि मैं जा रहा हूं. रिहाई को लेकर पुणे में यरवदा जेल के बाहर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे.
 
पूरी जेल को चारों तरफ़ से छावनी में तब्दील कर दिया गया. संजय दत्त के लिए सैकड़ो पुलिस कर्मियों को तैनात किया गए. सुरक्षा के इंतज़ाम इस तरह से किया गया है की अगर ज़रूरत पड़ी तो यरवदा जेल की तरफ़ आने वाले रोड़ को बंद कर दिया जाएगा. ताकि अधिक भीड़ इकट्ठा ना हो सके.
 

Tags

Advertisement