बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने ट्विटर के जरिए जाट आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया जताई है. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ठेठ हरियाणवी भाषा में लोगों से विनती की है कि वो शांति बनाए रखें.
राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़ फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी माँग रक्खो #JatProtest #JatReservation
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 20, 2016
बावले होन की जरूरत ना है।हनुमान आली ना करो।बातचीत से हल निकलेगा।मुददा राजनैतिक ना बनने दो।शांती रखो।अपने ही घर में आग ना लगाओ।#JatQuotaStir
— Randeep Hooda (@RandeepHooda) February 20, 2016