Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • VIDEO : ‘बेवॉच’ में बोल्ड तड़का लगाने को तैयार प्रियंका चोपड़ा !

VIDEO : ‘बेवॉच’ में बोल्ड तड़का लगाने को तैयार प्रियंका चोपड़ा !

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड फिल्म में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके को-स्टार ड्वेन जान्सन ने इसकी पुष्टि की है. पिछले साल हॉलीवुड टीवी थ्रिलर कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ से शुरूआत करने वाली प्रियंका 1990 के दशक में आउ टीवी धारावाहिक पर आधारित फिल्म में खलनायिका विक्टोरिया लीड्स की भूमिका में होंगी.

Advertisement
  • February 17, 2016 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लॉस एंजिलिस. बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ‘बेवॉच’ से हॉलीवुड फिल्म में कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके को-स्टार ड्वेन जान्सन ने इसकी पुष्टि की है. पिछले साल हॉलीवुड टीवी थ्रिलर कार्यक्रम ‘क्वांटिको’ से शुरूआत करने वाली प्रियंका 1990 के दशक में आउ टीवी धारावाहिक पर आधारित फिल्म में खलनायिका विक्टोरिया लीड्स की भूमिका में होंगी.
 
जान्सन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला है और प्रियंका के इसमें शामिल होने का स्वागत किया है. अभिनेता ने वीडियो के साथ लिखा है कि वह दुनिया के बड़े सितारों में से एक है. जबर्दस्त प्रतिभाशाली और अत्यधिक खतरनाक-बेवॉच के लिए सही. 
 
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग अगले सप्ताह शुरू होगी.‘बेवॉच’ फिल्म में एलेक्जेंड्रा डडारियो, आईलफेंश हडेरा और केली रोहरबाच भी नजर आएंगे.

Tags

Advertisement