Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आज से ठीक 47 साल पहले शुरू हुआ था बिग बी का फिल्मी सफ़र

आज से ठीक 47 साल पहले शुरू हुआ था बिग बी का फिल्मी सफ़र

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज बॉलीवुड में 47 साल पूरे कर लिए हैं. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है. बिग बी ने आज ब्लॉग पर अपने जिंदगी की कुछ बातों को शेयर किया है. बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, "15 फरवरी, 1969 को मैं ख्वाजा अहमद अब्बास के कार्यालय में फिल्म 'सात हिंदुस्तानी' में एक भूमिका के लिए ऑडिशन देने गया था और वही मेरी पहली फिल्म भी बनी. आज उस बात को 47 साल बीत चुके हैं".

Advertisement
  • February 16, 2016 1:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई.  बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने आज बॉलीवुड में  47 साल पूरे कर लिए हैं. इस बात की जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने दी है. बिग बी ने आज ब्लॉग पर अपने जिंदगी की कुछ बातों को शेयर किया है. बिग बी ने अपने ब्लॉग में लिखा, “15 फरवरी, 1969 को मैं ख्वाजा अहमद अब्बास के कार्यालय में फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ में एक भूमिका के लिए ऑडिशन देने गया था और वही मेरी पहली फिल्म भी बनी.  आज उस बात को 47 साल बीत चुके हैं”.
 
बिग बी ने कहा कि  फिल्म ‘अग्निपथ’ में विजय दीनानाथ चौहान की उनकी यादगार किरदार को सोमवार को 26 साल पूरे हो गए. बेहद सफल हुई इस फिल्म में उनके साथ मिथुन चक्रवर्ती, माधवी, नीलम कोठारी और डैनी डेंजोगप्पा भी थे. उन्होंने लिखा कि फिल्म ‘अग्निपथ’ का शीर्षक उनके पिता हरिवंश राय बच्चन की एक कविता से लिया गया था.

Tags

Advertisement