Advertisement

VIDEO : सलमान को क्यों लगता है डर ?

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर दबंग खान ने स्वीकार किया है अकेलेपन से वह डरते हैं लेकिन इस डर को वह एनजॉय भी करते हैं. 'फीयरवर्सेजनीरजा' में इसका खुलासा किया. यह सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ के ऑनलाइन प्रचार अभियान का हिस्सा है.

Advertisement
  • February 16, 2016 7:08 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर दबंग खान ने स्वीकार किया है अकेलेपन से वह डरते हैं लेकिन इस डर को वह एनजॉय भी करते हैं. ‘फीयरवर्सेजनीरजा’ में इसका खुलासा किया. यह सोनम कपूर की फिल्म ‘नीरजा’ के ऑनलाइन प्रचार अभियान का हिस्सा है. 
 
सलमान ने वीडियो में कहा, ‘मैं इस बात से डरता हूं कि मैं अब तक बैचलर हूं. लेकिन इस डर का मैं एनजॉय भी करता हूं. मैं कुछ और समय तक इस डर को बनाए रखना चाहूंगा.’ सलमान, यशराज फिल्म की सुल्तान में दिखेंगे. यह फिल्म ईद पर रिलीज हो रही है.
 

Tags

Advertisement