Advertisement

अब चीन में भी बजेगा बाहुबली का डंका

2015 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ चीन में रिलीज होने जा रही है. बाहुबली चीन में मई में 6,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की जा रही हैं. फिल्म के प्रोडक्शन टीम की रिपोर्ट के मुताबिक 'चीन में यह किसी भी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी. इसने आमिर खान की ‘पीके’ को भी पीछे छोड़ दिया है.

Advertisement
  • February 15, 2016 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चेन्नई. 2015 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली’ चीन में रिलीज होने जा रही है. बाहुबली चीन में मई में  6,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की जा रही हैं. फिल्म के प्रोडक्शन टीम की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में यह किसी भी भारतीय फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी रिलीज होगी. इसने आमिर खान की ‘पीके’ को भी पीछे छोड़ दिया है.
 
‘पीके’ 5,000 स्क्रीन के साथ चीन में रिलीज हुई थी. प्रोडक्शन टीम फिल्म को इसी महीने चीन में रिलीज करने की योजना थी लेकिन इसे सही डेट न मिलने के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया.
 
बता दें कि फिल्म लैटिन अमेरिका और जापान सहित 30 से अधिक देशों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग चल रही है. बाहुबली भाग-2 इस साल के अंत तक या फिर अगले साल रिलीज हो सकती है यह फल्म एस.एस.राजामौली के निर्देशन में बनी है.

Tags

Advertisement