Advertisement

शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ को अब किसका डर ?

बॉलीवुड का अब तक का सबसे बड़ा क्लैश होते- होते रह गया. दबंग खान की फिल्म ‘सुल्तान’ और किंगखान की फिल्म आपस में टकराते-टकराते रह गए. 'सुल्तान' और ‘रईस’ दोनों ही ईद पर रिलीज़ होने वाली थीं लेकिन अब खबर है कि 'सुल्तान' ईद पर ही रिलीज़ होगी और रईस या तो कुछ दिन पहले या कुछ दिन बाद

Advertisement
  • February 15, 2016 1:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड का अब तक का सबसे बड़ा क्लैश होते- होते रह गया. दबंग खान की फिल्म ‘सुल्तान’ और किंगखान की फिल्म आपस में टकराते-टकराते रह गए. ‘सुल्तान’ और ‘रईस’ दोनों ही ईद पर रिलीज़ होने वाली थीं लेकिन अब खबर है कि ‘सुल्तान’ ईद पर ही रिलीज़ होगी और रईस या तो कुछ दिन पहले या कुछ दिन बाद.
 
लेकिन अब शाहरुख खान के सामने एक दावेदार और आ गया है वो हैं संजू बाबा. संजय दत्त की फिल्म ‘शेर’ शाहरुख की रईस को टक्कर दे सकती है. 
 
बता दें कि शाहरुख की फिल्म रईस एक गुजराती डॉन और उसके शराब कारोबार पर बेस्ड है. इसी स्टोरी लाइन पर संजू की ‘शेर’ भी है. अब देखने वाली बात ये होगी की किस फिल्म को दर्शक ज्यादा पसंद करते है. बता दें कि संजय दत्त इसी महीने जेल से वापस आ रहे हैं.
 

Tags

Advertisement