Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आखिर करीना ने क्यों तोड़ा ‘नो किस कमिटमेंट’ ?

आखिर करीना ने क्यों तोड़ा ‘नो किस कमिटमेंट’ ?

करीना कपूर ने सैफ अली खान की बेगम बनने के बाद तय किया था कि अब वो बड़े पर्दे पर ‘किसिंग सीन’ नहीं करेंगी लेकिन अर्जुन कपूर के लिए करीना ने ये कमिटमेंट तोड़ दिया है. फिल्म 'की एंड का' के इस नए पोस्टर में करीना और फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर एक दूसरे को ‘किस’ करते हुए दिख रहे हैं.

Advertisement
  • February 15, 2016 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. करीना कपूर ने सैफ अली खान की बेगम बनने के बाद तय किया था कि अब वो बड़े पर्दे पर ‘किसिंग सीन’ नहीं करेंगी लेकिन अर्जुन कपूर के लिए करीना ने ये कमिटमेंट तोड़ दिया है. फिल्म ‘की एंड का’ के इस नए पोस्टर में करीना और फिल्म के हीरो अर्जुन कपूर एक दूसरे को ‘किस’ करते हुए दिख रहे हैं.
 
इस नए पोस्टर में दोनों की जबर्दस्त केमिस्ट्री नजर आ रही है. पोस्टर में एक ट्वॉय ट्रेन है जिसके लिए अर्जुन और करीना ‘किसिंग टनेल’ बना रहे हैं.
 
बता दें कि इससे पहले जारी हुए पोस्टर में करीना, अर्जुन को मंगलसूत्र पहनाती नजर आ रही थीं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और उनकी पत्नी जया बच्चन गेस्ट रोल में हैं.
 
फिल्म के निर्देशक आर. बाल्की हैं. इस फिल्म में करीना घर की मुखिया हैं और अर्जुन ने फिल्म में हाउस हसबैंड का किरदार निभाया है. आर. बाल्की इससे पहले ‘चीनी कम’ और ‘पा’ जैसी बेहतरीन फिल्म बनाने बना चुके हैं. फिल्म ‘की एंड का’ एक अप्रैल 2016 को रिलीज होगी.
 

Tags

Advertisement