शाहरुख की ‘रईस’ का विरोध, लोगों ने फेंके पत्थर

फिल्म 'रईस' की शूटिंग कर रहे शाहरुख खान की कार पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंका और फिल्म की शुटिंग रोकने की कोशिश की. इस दौरान शाहरुख हाय-हाय के नारे भी लगाए. इससे पहले ‘रईस’ फिल्म की शूटिंग के लिए गुजरात के भुज में भी शाहरुख को विरोध का सामना करना पड़ा था.

Advertisement
शाहरुख की ‘रईस’ का विरोध, लोगों ने फेंके पत्थर

Admin

  • February 14, 2016 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
अहमदाबाद. फिल्म ‘रईस’ की शूटिंग कर रहे शाहरुख खान की कार पर कुछ लोगों ने पत्थर फेंका और फिल्म की शुटिंग रोकने की कोशिश की. इस दौरान शाहरुख हाय-हाय के नारे भी लगाए. इससे पहले ‘रईस’ फिल्म की शूटिंग के लिए गुजरात के भुज में भी शाहरुख को विरोध का सामना करना पड़ा था.
 
कौन कर रहा है विरोध?
भुज, धोरडो और मांडवी बीच पर ‘रईस’ की शूटिंग का वीएचपी विरोध कर रही है.
 
क्या है रईस की स्टोरी
‘रईस’ की स्टोरी अहमदाबाद के बदनाम बुटलेगर (गैरकानूनी तौर पर शराब बेचने वाला) लतीफ पर है.
लतीफ 2014 में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था.
 
इन्टॉलरेंस पर शाहरुख ने क्या दिया था बयान
पिछले साल नवंबर में अपने बर्थडे के मौके पर शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘देश में इन्टॉलरेंस बढ़ रहा है’. अगर मुझे कहा जाता है कि तो एक सिम्बॉलिक गेस्चर के तहत मैं भी अवॉर्ड लौटा सकता हूं. देश में तेजी से कट्टरता बढ़ी है’.
 
 

Tags

Advertisement