Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने टोरंटो पहुंचे दीपिका-रणवीर

वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने टोरंटो पहुंचे दीपिका-रणवीर

बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने टोरंटो पहुंच चुके हैं. दीपिका इन दिनों टोरंटो में हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज' की शूटिंग कर रही हैं.

Advertisement
  • February 13, 2016 3:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण वैलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने टोरंटो पहुंच चुके हैं. दीपिका इन दिनों टोरंटो में हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज’ की शूटिंग कर रही हैं.
 
इसी फिल्म के सेट से डायरेक्टर डी. जे. करूजो ने एक खास फोटो शेयर की है और लिखा है सेट पर स्पेशल विजिटर की तौर पर रणवीर सिंह की एंट्री. इस फोटो को देखकर आप रणवीर और दीपिका की वेलेंटाइन डे को लेकर खुशी का अनुमान लगा सकते है.
 
बता दें कि दीपिका टोरंटो में ‘ट्रिपल एक्स द रिटर्न ऑफ एक्सजेंडर केज’ की शूटिंग कर रही हैं. फिल्‍म में विन डीजल लीड रोल में हैं. इस हॉलीवुड फिल्‍म में दीपिका एक्‍शन सीन करती नजर आयेंगी. कुछ दिन पहले हॉलीवुड एक्टर विन डीजल ने भी दीपिका के साथ एक शानदार तसवीर और वीडियो शेय‍र किया था. 
 

Tags

Advertisement