मुंबई. अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की चर्चित फिल्म ‘जय गंगाजल’ का नया ट्रेलर रिलीज हो गया है. प्रकाश झा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 4 मार्च को रिलीज होगी. जानकारी के मुताबिक इस फिल्म में प्रकाश झा पहली बार अभिनय करते हुए भी नजर आएंगे. इस ट्रेलर में प्रियंका पुलिस ऑफिसर आभा माथुर के किरदार में दबंगों के मारपीट करते नजर आ रही हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने इस फिल्म की मेकिंग का एक शानदार वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है और लिखा है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम करने का एक्सपीरियंस शानदार रहा.बता दें कि फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को दर्शकों ने खूब सराहा था. प्रियंका चोपड़ा को उम्मीद है कि दर्शकों के बीच फिल्म ‘जय गंगाजल’ धमाल मचाने को तैयार है.
हालांकि इससे पहले भी फिल्ममेकर्स इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर चुके हैं लेकिन ट्रेलर में ‘साला’ शब्द का प्रयोग होने के चलते सेंसर बोर्ड ने इस ट्रेलर पर आपत्ति जताई, इसलिए अब नए ट्रेलर में कहीं भी इस शब्द का प्रयोग नहीं किया गया है. ट्रेलर में प्रियंका दमदार डायलॉगबाजी करते हुए बोल्ड और निडर अवतार में शानदार नजर आ रही हैं.