VIDEO: जंगल-जंगल बात चली है पता चला है…मोगली रिटर्नस
VIDEO: जंगल-जंगल बात चली है पता चला है…मोगली रिटर्नस
फिल्मकार जॉन फैवरियू की 3डी एनिमेटड फिल्म ‘द जंगल बुक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नील सेठी मोगली के रोल में नजर आएंगे जो कि 12 साल के हैं.
February 10, 2016 9:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लॉस एंजेलिस. फिल्मकार जॉन फैवरियू की 3डी एनिमेटड फिल्म ‘द जंगल बुक’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसमें भारतीय मूल के अमेरिकी नील सेठी मोगली के रोल में नजर आएंगे जो कि 12 साल के हैं.
इस ट्रेलर में मोगली को जंगलों में जानवरों के बीच अपनी जिंदगी बचाने की कोशिश में दौड़ते भागते दिखाया गया. इसमें मोगली काले तेंदुए बघीरा से भागते दिखाई दे रहा है, जो कि उस पर छलांग लगा देता है और कहता है कि अगर तुम इन भेड़ियों से बचकर भागना नहीं सीख सकते तो एक दिन तुम किसी का शिकार बन जाओगे.
बघीरा की आवाज अभिनेता बेन किंग्सले और शेर खान की आवाज इदरिस ऐल्बा ने दी है. 1967 की ‘द जंगल बुक’ के नाम से ही बनी फिल्म का रिमेक 15 अप्रैल को रिलीज होगा.