Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • थप्पड़ कांड: गोविंदा हर्जाना देने और माफी मांगने को तैयार

थप्पड़ कांड: गोविंदा हर्जाना देने और माफी मांगने को तैयार

साल 2008 में फिल्म 'मनी है तो हनी है' की फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग के दौरान गोविंदा ने संतोष राय नाम के एक सख्स को थप्पड़ मार दिया था. इस मामले में अब गोविंदा पीड़ित को 5 लाख रूपए देने और उससे बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हो गए है.

Advertisement
  • February 9, 2016 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. साल 2008 में फिल्म ‘मनी है तो हनी है’ की फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग के दौरान गोविंदा ने संतोष राय नाम के एक सख्स को थप्पड़ मार दिया था. इस मामले में अब गोविंदा पीड़ित को 5 लाख रूपए देने और उससे बिना शर्त माफी मांगने के लिए तैयार हो गए है.

सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को समझौता करने के लिए दो हफ्तों का समय दिया है. कोर्ट ने कहा है कि दोनों पक्ष समझौता कर इसकी सूचना कोर्ट को देंगे.  

इससे पहले पिछले साल नवंबर में इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए गोविंदा से पूछ था कि आप हीरो हैं, आप हर किसी को थप्पड़ मारेंगे. कोर्ट ने कहा कि आपकी फिल्मों को हम भी एंजाय करते हैं, लेकिन किसी को मारें ये हम बर्दाश्त नहीं कर सकते. रील लाइफ और रियल लाइफ में अंतर को समझें. 

कोर्ट ने कहा था कि आम आदमी को आपका थप्‍पड़ मारना शोभा नहीं देता. आप बड़े हीरो हैं, बड़ा दिल भी दिखाएं.  सुप्रीम कोर्ट ने इस घटना का वीडियो भी देखा. साथ ही बॉलीवुड अभिनेता को शिकायतकर्ता से मिलकर माफी मांगने का सुझाव भी दिया.

क्या है मामला ?

गोविंदा ने 2008 में मूवी ‘मनी है तो हनी है’ की फिल्मिस्तान स्टूडियो में शूटिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने संतोष राय को थप्पड़ मारा था. इसके बाद राय ने बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दायर किया था.

हाईकोर्ट ने 2013 में पर्याप्त सबूत नहीं होने की वजह से केस खारिज कर दिया था. इसके बाद राय ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी. गोविंदा का कहना था कि राय ने साथी महिला कलाकारों के साथ दुर्व्यवहार किया था, इसीलिए उन्होंने उसे थप्पड़ मारा था.

Tags

Advertisement