बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपनी फिल्म अजहर का पहला लुक जारी कर सरप्राइज गिफ्ट दिया है.
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को अपनी फिल्म अजहर का पहला लुक जारी कर सरप्राइज गिफ्ट दिया है.
इमरान ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘एमपीअजहर को 53वें जन्मदिन की शुभकामनाएं. यह रहा आपका जन्मदिन का तोहफा. ‘अजहर’ में आपके रूप में मैं.’ इस तस्वीर में इमरान टेस्ट टीम की सफेद जर्सी में दिखाई दे रहे हैं.
Happy 53rd Birthday @mpazhar. Here is my birthday present.Me as You in #Azhar! #HappyBirthdayAzhar @AzharTheFilm pic.twitter.com/0LWBie2GmT
— emraan hashmi (@emraanhashmi) February 8, 2016