मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्ष्य कुमार इस बार खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले है. यहीं नहीं वे साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के साथ काम करते दिखेंगे. बता दें कि अक्षय साइंस-फिक्शन फिल्म रोबोट के सीक्वल में रजनीकांत के साथ मार-धाड़ करते नजर आएंगे.
पिछली बार की तरह रजनीकांत फिर से वही रोबोट की भूमिका में नजर आएंगे लेकिन अक्षय विलेन बने हुए दिखेंगे. फिल्म में काम करने को लेकर अक्षय का कहना है कि ऐसा लगता है जैसे में दुनिया में सबसे ऊंचाई पर हूं. मार-धाड़ का शिकार बनने में कोई दिक्कत नहीं है. मैंने अपनी पूरी जिंदगी में यही किया है और रजनीकांत जैसे सुपरहीरो की मार को झेलने का अनुभव कहीं बेहतर है.
उन्होंने कहा, ‘इस नकारात्मक भूमिका को लेकर मैं आशान्वित हूं. यह मेरे लिए सम्मान की बात है.’
फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने पर उन्होंने कोई खास तैयारी नहीं की है इस पर अक्षय का कहना है कि ‘मैं कोई तैयारी नहीं कर रहा हूं अब तक कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है. मुझे केवल अपने जबड़ों का ध्यान रखना है बस और कुछ नहीं.’