बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म तीन की शूटिंग पूरी कर ली है. इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्विटर पर ट्वीट करके दी. अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर भी लिखा कि शूटिंग पूरी हो गई है और मैं घर वापसी आ गया हूं.
T 2130 – Wrap on film ‘TE3N’ ! Withdrawal symptoms and most difficult to leave them, you see in picture !! TYK pic.twitter.com/wyyDcX0A23
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) January 30, 2016