Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दीपिका की जवानी के दीवाने हुए हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल

दीपिका की जवानी के दीवाने हुए हॉलीवुड सुपरस्टार विन डीजल

हॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार विन डीजल जल्द दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली फिल्म 'XXX: द रिटर्न ऑफ एक्सेंडर केज' में नजर आएंगे. डीजल का कहना है कि दीपिका के साथ काम करने को लेकर वह बेताब हैं.

Advertisement
  • January 30, 2016 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
मुंबई. हॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार विन डीजल जल्द दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली फिल्म ‘XXX: द रिटर्न ऑफ एक्सेंडर केज’ में नजर आएंगे. डीजल का कहना है कि दीपिका के साथ काम करने को लेकर वह बेताब हैं.
 
डीजल की फ्यूरियस-7 में दीपिका का काम करना लगभग तय हो गया था लेकिन समय के चलते ऐसा नहीं हो सका. लेकिन अब 48 साल के जाने माने एक्टर विन डीजल ने एक वीडियो में खुलासा किया है कि ‘बाजीराव मस्तानी’ की अदाकारा दीपिका के साथ वह काम कर रहे हैं और इसके लिए बड़े बेताब हैं.
 
डीजल ने कहा कि आपने दीपिका के बारे में सुना होगा, वह लंबे समय से उनके साथ काम करना चाहते थे. उनका मानना है कि बॉलीवुड में कई संस्कृतियों का संगम है और वह बहुत उत्सुक हैं दीपिका के साथ काम करने को लेकर. उनका कहना है कि दीपिका का यह किरदार दुनिया को दीवाना बना देगा.
 
वहीं दीपिका पादुकोण भी हॉलीवुड में अपनी इस नई पारी के बारे में कह चुकी हैं कि हॉलीवुड में काम करने को लेकर वह उत्साहित और सहमी हुई हैं. आने वाली इस फिल्म का निर्देशन डी. जे. कारूसो करेंगे.
 

Tags

Advertisement